• Fri. Mar 24th, 2023

Hindustan Hindi News

Bollywood, Hollywood, Cricket, IPL, Politics and all kind of Hindi News Across Country

Novel Hisar e Ana chapter 20 part 1 by Elif Rose

romance novel

romance novel

“अब इतना बुरा हो गया हूं कि आप लोग सलामती भी नहीं चाहते मेरी।”
उसके शिकवे पर राहेमीन का चम्मच मुंह तक ले जाता हाथ एक लम्हें को रुका था। सिर्फ….एक लम्हें को।
जबकि इलयास मीर ने बेटे को घूरा जो कई दिन बाद आज यूं साथ बैठा था।
“आप लोग कब तक यूं मुझसे नाराज़ रहेंगे?” असफन्द की नज़र राहेमीन के झुके सर से होती हुई सबीहा तक गई।
वह आज फिर उन्हें मनाने की गरज से आया था।
“मानता हूं कि मेरा तरीका ग़लत था। उस वक़्त यही हल नज़र आया था मुझे। आप सबका दिल दुखा है, मैं माफी मांगता हूं इसके लिए। लेकिन प्लीज़, यह बेगानगी मत बरतिए मुझसे। आप तीनों ही मुझे बहुत अज़ीज़ हैं।”
उसका एक एक लफ्ज़ दिल से निकला था। गहरी काली आंखों में कर्ब था।
राहेमीन ने सर उठा कर उसे देखा। (क्या था यह शख़्स?)

इलयास मीर का दिल ज़रा सा पिघला।
मगर इससे पहले कि वह कुछ बोलते, सबीहा बोल पड़ीं।
“तुम माफ़ी चाहते हो?” उस दिन के मुक़ाबले आज वह पुरसुकून थीं।
“जी।” वह भी उस दिन की बहस भुलाए बोला।
“क्यों?”
“क्यूंकि मुझसे आप सबकी नाराज़गी बर्दाश्त नहीं हो रही।”
कुर्सी पर बैठे बैठे ही वह ज़रा आगे को हुईं। “और क्यों नाराज़ हैं हम सब तुमसे?”
“क्यूंकि दिल दुखाया है मैंने सबका।”
“ह्मम…दिल तो दुखाया है। लेकिन तुम्हें पता है? ….. कई बार दिल दुखाने वालों को कफारा भी अदा करना पड़ता है।”
“कैसा कफ़ारा चाहती हैं आप?” वह कन्फ्यूज़ हुआ।
“तलाक़!”

जितने आराम से वह बोलीं थीं, वहां बैठे लोगों को उतनी ही मुश्किल हुई थी सुनने में। चम्मच राहेमीन के हाथ से छूट कर प्लेट पर गिरा। उसने हैरत से मां को देखा। इलयास मीर भी अपनी जगह साकित हुए, जबकि असफन्द मीर की भवें तनी।
“क्या कहा आपने?”
“तलाक़……..जिस राज़दारी से तुमने निकाह किया, उसी राज़दारी से तलाक दो राहेमीन को।”
“और आपको क्यूं लगा कि मैं ऐसा करूंगा?” ज़ब्त से उसकी आंखें लाल होने लगीं।
“क्यूंकि माफ़ी चाहिए तुम्हें…”
“माफ़ी चाहिए मुझे अपने लिए मौत नहीं मांगी।” वह दहाड़ते हुए उठा था। राहेमीन ने सहम कर उसे देखा।
“सोच भी कैसे लिया आपने यह?……. तलाक देने के लिए नहीं अपनाया था मैंने इसे।” हाथ से राहेमीन की तरफ इशारा करते हुए वह गुस्से से सबीहा मीर को ही देख रहा था।

आगे का भाग पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करिए।
Hisar e ana chapter 20 part 2
नोट – इस कहानी को चुराने या किसी भी प्रकार से कॉपी करने वाले पर क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी।

romance novel

facebook page Elif Rose novels

instagram page @elifrosenovels

Hisar e ana chapter 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *