IPL 2024 से पहले KKR के लिए खुशखबरी, इस बल्लेबाज ने लगाया तूफानी शतक

0
Rahmanullah Gurbaz

IPL 2024 के 17वें सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बड़ी खुशखबरी आई है, दरअसल, उनकी टीम के एक बल्लेबाज ने टी20 इंटरनेशनल में पहला तूफानी शतक जड़ दिया है. दरअसल, हम बात कर रहे अफगानिस्तान के धाकड़ ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज़ के बारे में. जिन्होंने यूएई के खिलाफ पहले टी20 मैच में 192 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. गुरबाज ने अपनी पारी में 7 चौके और 7 छक्के लगाए।

IPL 2024 rahmanullah gurbaz

यूएई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. अफगानिस्तान की ओर से हज़रतुल्लाह जजई और रहमानुल्लाह गुरबाज ओपनिंग करने उतरे. जजई जल्दी आउट हो गए. लेकिन गुरबाज क्रीज पर टिके रहे और शतकीय पारी खेल डाली. गुरबाज ने अपना शतक 50 गेंदों में पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 7 छक्के मारे. गुरबाज के अलावा कप्तान इब्राहिम जादरान ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. जादरान ने 43 गेंदों में कुल 59 रन बनाए।

KKR से करते है ओपनिंग बल्लेबाजी

ipl 2024

रहमानुल्लाह गुरबाज ने अपना आईपीएल डेब्यू इसी साल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए किया था. अपना पहला मैच उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था. इस मैच में गुरबाज 16 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हो गए थे. गुरबाज ने 2023 में कोलकाता के लिए कुल 11 मैच खेले थे. इस दौरान उनके बल्ले से 227 रन निकले थे. स्ट्राइक रेट करीब 133 का रहा था. वहीं, उच्चतम स्कोर 81 का. उन्होंने 2 पचासा भी जड़ा था.

IPL 2024 में खेलेंगे KKR से

ipl 2024

गुरबाज एक बार फिर IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते दिखेंगे. यह उनका दूसरा सीजन होगा. देखना दिलचस्प होगा कि वह साल 2024 के आईपीएल में कैसा परफॉर्म करते हैं. डेब्यू सीजन के अनुसार साल 2023 का आईपीएल उनके लिए अच्छा रहा था.

KKR ने Mitchell Starc को क्यों 24.75 करोड़ में खरीदा, गौतम गंभीर से मिला जवाब

KKR ने साकिब हुसैन को खरीदा, जानें 19 साल के गेंदबाज ने क्या कहा

0 thoughts on “IPL 2024 से पहले KKR के लिए खुशखबरी, इस बल्लेबाज ने लगाया तूफानी शतक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *