Novel Hisar e Ana chapter 19 part 3 by Elif Rose hindi novel book

0
hindi novel book

hindi novel book

महक के केबिन से जाने के बाद अमजद दुर्रानी ने वहीं खड़े खड़े अपनी जेब से मोबाइल निकाल कर किसी को मैसेज किया।
कुछ ही देर गुज़री थी जब स्कारलेट बिना दस्तक दिए अंदर आई ।
उसके तास्सुरत उसकी बेचैनी का पता दे रहे थे।
“Who is that girl Amjad?”
“My secretary.” कह कर अमजद दुर्रानी इस बड़े से केबिन में एक साइड लगे सोफे की तरफ बढ़ गए।
जबकि स्कारलेट ने हैरानी से उनकी पीठ देखी।
“Sec…. secretary?… What do you mean? I am your secretary.”
“No dear.” अमजद दुर्रानी ने आराम से सोफे पर बैठ कर उसे देखा। “You are just an employee from now on.”

यह क्या कहा था उसने?
कितनी ही देर स्कारलेट कुछ बोलने के काबिल नहीं रही।
फिर परेशान सी आगे बढ़ कर सोफे पर उसके पास बैठी।
“Amjad! Did I make any mistake…why are you doing this?”
“Am I obligated to answer your every question?” ठंडा, खुश्क लहज़ा।
स्कारलेट की आंखों में आंसू आए।
वह अच्छी तरह समझ रही थी कि उसे सेक्रेटरी के पद से निकालने का क्या मतलब है।
धुंधली आंखों से उसने उस बेहिस इंसान को देखा था जिसने उसे दूध में मक्खी की तरह निकाल बाहर किया था।

hindi novel book

“So,that girl is your new prey. Right?” कुछ देर बाद वह चुभते हुए लहज़े में बोली थी जिस पर अमजद दुर्रानी ने एक जानदार कहकहा लगाया।
“You are very intelligent Scarlett.”
और स्कारलेट का दिल चाहा उसका गला दबा दे लेकिन पूछा तो बस इतना ही।
“Then why did you call me here?”
“To tell you, to keep your mouth shut in front of her. If I come to know that you have told her something about us, then you will be responsible for the consequences.” अबकी अमजद दुर्रानी ने साफ धमकी दी थी।

स्कारलेट ने थूक निगलते हुए धीरे से सर हिलाया और इजाज़त लेकर उसके केबिन से बाहर निकली।
कुछ घंटों पहले तक उसे यकीन था कि अमजद दुर्रानी की ज़िन्दगी में आने वाली लड़कियों में वह पहली ना सही, मगर आख़री लड़की ज़रूर थी। उसका यह भ्रम यूं अचानक टूटा था कि वह अब तक शॉक्ड थी। सितम तो यह कि वह कोई वावेला भी नहीं कर सकी। कर भी नहीं सकती थी। उस ज़लील इंसान से मुकाबला करने की ना उसमें हिम्मत थी ना ताकत।
हॉल में आ कर एम्पलॉइज़ की कुर्सियों में से एक खाली कुर्सी पर बैठते हुए उसने अमजद दुर्रानी के केबिन के बगल में ही सेक्रेटरी के केबिन के बंद दरवाज़े को सुलगती नज़रों घूरा था। जहां आज उसकी बजाए किसी और का कब्ज़ा था।

अगर आपमें से किसी को भी इंग्लिश डायलाग समझने में मुश्किल हो रही हो तो मेरे पेज पर ज़रूर बता दीजियेगा। मैं साथ में उन डायलॉग्स की हिंदी भी लिख दूंगी।
आगे का भाग पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करिए।

Hisar e ana chapter 19 part 4

नोट – इस कहानी को चुराने या किसी भी प्रकार से कॉपी करने वाले पर क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी।

facebook page Elif Rose novels

instagram page @elifrosenovels

Hisar e ana chapter 1

0 thoughts on “Novel Hisar e Ana chapter 19 part 3 by Elif Rose hindi novel book

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *