free hindi book
‘Amjed technology” अपनी पूरी आब ओ ताब के साथ दमक रही थी।
सर उठा कर उस इमारत को देखते हुए महक सिकंदर ने नर्वस अंदाज़ में अपने लब काटे।
आज ऑफिस का पहला दिन था।
डार्क ब्लू जींस पर फुल स्लीव ट्यूनिक पहने, बालों की पोनी बांधे धीरे धीरे कदम बढ़ाती वह अंदर दाख़िल हुई जहां काउंटर पर एक अधेड़ उम्र रिसेप्शनिस्ट नोटबुक पर तेज़ी से कुछ लिख रही थी।
महक उसकी मेज़ के पास आ कर खड़ी हुई तो उसने सर उठाया।
“Yes, what can I help you?”
“I am Mahak Sikandar and I want to meet uncl…. I mean Mr Amjad Durrani.”
रिसेप्शनिस्ट मारथा ने सर से पैर तक उसे बगौर देखा।
“Do you have any appointment?”
“Umm not really, but wait…” अपने पर्स से कुछ निकाल कर उसके आगे किया। “I have his visiting card.”
“Hmm” मारथा ने उसके हाथ से कार्ड लेकर एक नज़र देखा। “Okay sit there, I am going to call him.”
उसके जवाब पर वह वहीं विज़ीटर्स के लिए लगाए गए सोफों में से एक पर बैठ गई और उंगलियां चटकाते हुए ऑफिस के इंटेरियर को सताएशी नज़रों से देखा। इसमें कोई शक नहीं था कि ऑफिस बाहर से ज़्यादा अंदर से मुतास्सिरकुन(impressive) था।
#########
48 साल की उम्र के बावजूद फिट पर्सनैलिटी रखने वाले हल्की सांवली रंगत के अमजद दुर्रानी ब्लैक टू पीस सूट पहने अपने शानदार केबिन में अपने एम्पलाई जैकसन और स्कारलेट के साथ मौजूद थे।
वहां किसी प्रोजेक्ट पर डिस्कशन हो रहा था जब उनकी टेबल पर रखे इंटरकॉम पर बेल हुई।
“Yes?” कलाई पर बंधी कीमती घड़ी पर नज़र डालते हुए उन्होंने पूछा।
दूसरी तरफ मारथा थी।
“Sir, here’s a girl who wants to meet you. She has your visiting card. Should I send her to your cabin?”
“What’s her name?” उन्हें अंदाज़ा था, फिर भी तस्दीक करनी चाही।
“Mahak Sikandar.”
free hindi book
एक बेसाख्ता मुस्कुराहट ने अमजद दुर्रानी के लबों को छुआ।
“Send her.”
रिसीवर रख कर उन दोनों को देखा जो उन्हीं की तरफ मुतवज्जाह थे।
“You both go from here. We’ll discuss this project later.”
“But sir this…” जैकसन ने प्रोजेक्ट के अहम होने का बताना चाहा मगर उनके माथे पर बल पड़े।
“Didn’t you listen what I said?”
“Sorry sir.” जैकसन ने फौरन फाइल्स समेटी और उठ खड़ा हुआ।
स्कारलेट जो खामोशी से अपने बॉस के पल पल बदलते तास्सुरात(expressions) देख रही थी, उसने भी खामोशी से केबिन के बाहर जाते जैकसन के पीछे कदम बढ़ाए।
अगर आपमें से किसी को भी इंग्लिश डायलाग समझने में मुश्किल हो रही हो तो मेरे पेज पर ज़रूर बता दीजियेगा। मैं साथ में उन डायलॉग्स की हिंदी भी लिख दूंगी।
आगे का भाग पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करिए।
नोट – इस कहानी को चुराने या किसी भी प्रकार से कॉपी करने वाले पर क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी।
facebook page Elif Rose novels
instagram page @elifrosenovels