18 साल से ऊपर के लोग Corona Virus Vaccine के लिए ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

0

दोस्तों 1 मई से पूरे देश में 18 साल से ऊपर के लोगों को भी कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जाएगी, टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है और सभी भारतीय नागरिक Corona Virus Vaccine लगवाने के लिए सरकार के Co-WIN पोर्टल (cowin.gov.in), UMANG App या Aarogya Setu App पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 29 अप्रैल की शाम 4 बजे से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

इसी बीच वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने में लोगों को दिक्कतें आ रही हैं और 4 बजते ही Co-Win पोर्टल ठप हो गया जिसके बाद आरोग्य सेतु और उमंग ऐप पर भी रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाने की खबरें आईं हालांकि इन प्लेटफॉर्मों में आ रही दिक्कतों को कुछ ही देर में ठीक कर लिया गया।

ऐसे करे Corona Virus Vaccine के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

1- सबसे पहले आपको CoWIN वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद Register/Sign in पर क्लिक करना होगा।
2- फिर अपना मोबाइल नंबर डालें और Get OTP पर क्लिक करें। जब OTP आ जाए तो उसे साइट पर एंटर कर Verify पर क्लिक कर दें।
3- Register for Vaccination पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपनी सभी डिटेल्स डालनी होंगी जैसे फोटो आईडी प्रूफ, नाम, लिंग और जन्मतिथि। इसके बाद Register पर टैप कर दें।
4- रजिस्टर करने के बाद आपको अपॉइंटमेंट स्केड्यूल करने का विकल्प मिलेगा। नाम के बराबर में Schedule का विकल्प होगा उस पर क्लिक करें।
5- सर्च बार में अपना पिनकोड डालें। जहां-जहां सेंटर्स होंगे वहां-वहां पिन दिखाई देगी।
6- समय और तिथि सेलेक्ट करें और Confirm पर क्लिक कर दें।

Aarogya Setu ऐप पे ऐसे करे रजिस्टर

1- इसके लिए आपको Aarogya Setu ऐप पर जाना होगा। फिर होम स्क्रीन पर दिए गए CoWIN टैब पर टैप करना होगा।
2- इसके बाद Vaccination Registration पर टैप करें। फिर अपना मोबाइल नंबर डालें और Get OTP पर क्लिक करें। जब OTP आ जाए तो उसे साइट पर एंटर कर Verify पर क्लिक कर दें।
3- Register for Vaccination पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपनी सभी डिटेल्स डालनी होंगी जैसे फोटो आईडी प्रूफ, नाम, लिंग और जन्मतिथि। इसके बाद Register पर टैप कर दें।
4- रजिस्टर करने के बाद आपको अपॉइंटमेंट स्केड्यूल करने का विकल्प मिलेगा। नाम के बराबर में Schedule का विकल्प होगा उस पर क्लिक करें।

5- सर्च बार में अपना पिनकोड डालें। जहां-जहां सेंटर्स होंगे वहां-वहां पिन दिखाई देगी।
6- समय और तिथि सेलेक्ट करें और Confirm पर क्लिक कर दें।

तो दोस्तों अगर आप भी 18 साल से ऊपर के हैं और Corona Virus Vaccine लगवाना चाहते हैं तो इस तरह आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके अपनी लिए वैक्सीन बुक कर सकते हैं।

Coronavirus से बचने के उपाए : कोरोना वायरस से कैसे बचे?

हिसार ए अना – The siege of ego written by Elif Rose : Chapter 1

0 thoughts on “18 साल से ऊपर के लोग Corona Virus Vaccine के लिए ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *