Vivo ने भारत में पहला U सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो है Vivo U10 . इस स्मार्टफोन में 3 रियर कैमरे दिए गए हैं और इसकी शुरुआती कीमत 8,990 रुपये है. ये कीमत इस स्मार्टफोन के 3GB+32GB वेरिएंट की है, जबकि 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये है।
तो चलिए जानते है Vivo U10 मोबाइल के Specification and Features के बारे में ।
Vivo U10 Specification and Features
Vivo U10 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। वीवो का नया स्मार्टफोन सिर्फ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मिलेगा।
Display
इस फ़ोन में 16.15cm(6.35 इंच) का Dot Notch Display है, फोन का Screen Resolution 720×1544 Pixel है, स्क्रीन का पिक्सेल पर इंच डेंसिटी यानी PPI 268 है।
Network and Connectivity
ये फोन डुअल सिम कनेक्टिविटी के साथ है, दोनों ही सिम 4G कनेक्टिविटी के साथ है अन्य कनेक्टिविटी में WIFI, Bluetooth 5.0, Hotspot, GPS, USB 2.0 OTG, FM भी शामिल है।
Configration
Vivo U10 में Octa-core Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा गेमिंग के दीवानों के लिए फोन में अल्ट्रा गेम मोड है, इसमें ग्राफिकल क़्वालिटी के लिए Adreno 610 GPU दिया गया है। Vivo की U सीरीज का ये नया स्मार्टफोन Android 9.0 (Pie) Operating System पे लांच किया गया है।
Battery and Charging
Vivo ने अपने इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Storage
स्टोरेज की बात करें तो फोन में 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल मेमोरी है जबकि 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी है। 3GB+32GB वेरिएंट की कीमत 8990 है, जबकि 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये है।
Camera
फोटो और वीडियो के लिए Vivo U10 में तीन रियर कैमरे हैं। इस नए फोन में 13+8+2 मेगापिक्सल का Rear Camera है, जबकि फ़ोन में सेल्फी लेने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है।
Also Read…Weight loss easy tips- वज़न कम करने के आसान उपाय
Also Read…Hair fall reduce tips – बालों का झड़ना कम करने के उपाय
[…] […]
[…] […]