पिछले हफ्ते ही भारत में लॉन्च किया गया है नया Vivo U20 स्मार्टफोन जो अब अमेज़न पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। Vivo के इस नए फ़ोन को भारत में कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकता है।
Vivo U20 बहुत ही शानदार फ़ोन है, जिसकी कीमत 10,990 रुपये से शुरू होती है। यह कीमत बेस वेरिएंट के लिए है जो एक्सपेंडेबल मेमोरी के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। दूसरे वेरिएंट की कीमत 11,990 रुपये है और यह 6 जीबी रैम और 64 स्टोरेज के साथ आता है।
तो चलिए जानते है इस मोबाइल के Specification and Features के बारे में ।
Vivo U20 Specification and Features
Vivo U20, Vivo U10 का उत्तराधिकारी है जिसे इस साल सितंबर में लॉन्च किया गया था।
Display
इस फ़ोन में 16.58cm(6.53 इंच) का Water-Drop Dot Notch Full HD+ Display है, फोन का Screen Resolution 1080×2340 Pixel है, स्क्रीन का पिक्सेल पर इंच डेंसिटी यानी PPI 395 है।
Network and Connectivity
ये फोन डुअल सिम कनेक्टिविटी के साथ है, दोनों ही सिम 4G कनेक्टिविटी के साथ है अन्य कनेक्टिविटी में WIFI, Bluetooth 5.0, Hotspot, GPS, USB 2.0 OTG, FM भी शामिल है।
Configration
Vivo U20 में Octa-core Qualcomm SDM675 Snapdragon 675 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें ग्राफिकल क़्वालिटी के लिए Adreno 612 GPU दिया गया है। Vivo की U सीरीज का ये नया स्मार्टफोन Android 9.0 (Pie) Operating System पे लांच किया गया है।
Battery and Charging
Vivo की U सीरीज का ये दूसरा फ़ोन है और इस फोन में भी 5,000 एमएएच की बैटरी दी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Storage
स्टोरेज की बात करें तो फोन में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी है जबकि 6GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी है, जिसे MicroSD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Camera
Vivo U20 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा लगा है। कैमरा मॉड्यूल में नाइट मोड के साथ 16MP का मुख्य कैमरा सेंसर, सुपर वाइड-एंगल शॉट्स के लिए 8MP सेंसर और मैक्रो शॉट्स के लिए 2MP कैमरा लेंस शामिल है। तीसरे कैमरे के लेंस के ठीक नीचे एक एलईडी फ्लैश लगा होता है। सेल्फी के लिए आपके पास 16MP का कैमरा सेंसर है जो ब्यूटी मोड के साथ आता है।
[…] […]
[…] […]