Redmi K20 Pro, Full Specification & Features जानिए कैसा है फोन

0

Xiaomi ने Redmi K20 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। Redmi K20 Pro सबसे पहले इस साल मई में चीनी मार्केट में उतारा गया था। ये स्मार्टफोन Redmi का फ्लैगशिप है. इससे पहले भी कंपनी ने प्रीमियम सेग्मेंट के स्मार्टफोन लॉन्च किए थे, लेकिन जितना शानदार ये स्मार्टफोन है उतना Xiaomi का कोई और स्मार्टफोन नहीं है। Redmi K20 Pro की शुरुआती कीमत 25,999 रुपये है ये कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट की है, वहीं इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है।

K20 Pro बहुत ही शानदार फ़ोन है और इस पोस्ट में हम बात करेंगे इसी फ़ोन के बारे में और जानेंगे कि क्या है इस फोन की Specification and Features

Redmi K20 Pro Specification and Features

Redmi K20 Pro के तीन अलग-अलग कलर वेरिएंट हैं- कार्बन ब्लैक, फ्लेम रेड और ग्लेशियर ब्लू।

Display

इस फ़ोन में 16.23cm(6.39 इंच) का Full HD+ Display है, फोन का Screen Resolution 2340×1080 Pixel है, स्क्रीन का पिक्सेल पर इंच डेंसिटी यानी PPI 403 है।
इसके साथ फोन में Corning Gorilla Glass 5 की सुरक्षा दी गई है जो फोन के फ्रंट और बैक में है और आपके फ़ोन को खरोच और नुकसान से बचाता है ।

Network and Connectivity

ये फोन डुअल सिम कनेक्टिविटी के साथ है, दोनों ही सिम 4G कनेक्टिविटी के साथ है, दोनों ही सिम में VoLTE HD कॉलिंग का फीचर्स है। अन्य कनेक्टिविटी में WIFI 802.11, Bluetooth 5.0, Hotspot, GPS, USB Type C भी शामिल है।

Configration

Redmi K20 Pro में Octa-core Qualcomm SDM855 Snapdragon 855 (7 nm) प्रोसेसर दिया गया है। इसमें ग्राफिकल क़्वालिटी के लिए Adreno 640 GPU दिया गया है। K20 Pro Android 9.0 (Pie) Operating System पे लांच किया गया है।

Battery and Charging

फ़ोन की बैटरी की बात करे तो रेडमी के20 प्रो में 4000mAh की बैटरी दी है जो 27 वॉट के साथ Quick Charge 4.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Storage

स्टोरेज की बात करें तो फोन में 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी है जबकि 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल मेमोरी है।

Camera

रेडमी ब्रांड के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो सोनी आईएमएक्स586 सेंसर से लैस है और इसका अपर्चर एफ/1.75 है। 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, वाइड-एंगल लेंस के साथ और तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Redmi K20 Pro एक सॉलिड बिल्ड क्वॉलिटी का स्मार्टफोन है. 3D ग्लास फिनिशि का बैक है. फ्रंट और बैक दोनों पैनल पर ही Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. फोन थोड़ा भारी लगता है, लेकिन होल्ड करना काफी आसान है, डिस्प्ले बड़ी होने के बावजूद आप इसे एक हाथ से आराम से यूज कर सकते है।

0 thoughts on “Redmi K20 Pro, Full Specification & Features जानिए कैसा है फोन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *