KKR vs SRH – हैदराबाद से भिड़ने को तैयार KKR पहुंची चेन्नई

0

आईपीएल 2021 की शुरुआत 9 अप्रैल को Royal Challegers Banglore और Mumbai Indians के बीच मुक़ाबले से हो जाएगी और आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स अपना पहला मुक़ाबला हैदराबाद से KKR vs SRH 11 अप्रैल को चेन्नई में खेलेगी।

KKR vs SRH
KKR vs SRH

आईपीएल 2021 के अपने पहले मैच में हैदराबाद से भिड़ंत को KKR की टीम पूरी तरह से तैयार है और मुंबई में स्तिथ DY Patil Stadium में कोलकाता के सभी खिलाडी जम के प्रैक्टिस किये।

PPE किट पहने मुंबई से चेन्नई पहुंचे KKR के खिलाडी

KKR vs SRH के बीच मुक़ाबले के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाडी अब मुंबई से चेन्नई पहुंच चुकी है और KKR टीम के चेन्नई पहुंचने के जानकारी KKR की टीम ने अपने ऑफिसियल Twitter अकाउंट पे कोलकाता के खिलाडियों की फोटो को शेयर करके दी है।

KKR की टीम की जो फोटो शेयर की गयी है उसमें कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के ओपनर बल्लेबाज Shubman Gill , prasidh krishna , Varun Chakravarthy और साथ ही KKR team के हेड कोच Brendon McCullum दिखाई दे रहे हैं। ये सभी लोग पूरी सावधानी के साथ PPE किट पहन के चेन्नई पहुंचे हैं।

चेन्नई जाने से पहले KKR टीम ने खेला अभ्यास मैच

आपको बता दे की चेन्नई जाने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने मैदान में जम के अभ्यास किया और 3 अभ्यास मैच भी खेला है ये अभ्यास मैच Team Gold vs Team Purple के बीच खेला गया जिसमें Team Gold की टीम ने Team Purple को 2-1 से हरा दिया। इस प्रैक्टिस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कई सारे खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया दुसरे प्रैक्टिस मैच में Shubman Gill ने तूफानी पारी खेली जबकि KKR टीम में पहली बार शामिल Venkatesh Iyer की तरफ से Allround प्रदर्शन देखने को मिला।

इसके साथ ही Team Gold की तरफ से विकेट कीपर बल्लेबाज Dinesh Karthik की तरफ कई शानदार पारियां देखने को मिली कार्तिक इस सीजन अच्छी फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। आंद्रे रसेल और शाकिब अल हसन ने भी तीसरे प्रैक्टिस मैच में शानदार प्रदर्शन किया।

इसके साथ ही Team Gold की तरफ से विकेट कीपर बल्लेबाज Dinesh Karthik की तरफ कई शानदार पारियां देखने को मिली कार्तिक इस सीजन अच्छी फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। आंद्रे रसेल और शाकिब अल हसन ने भी तीसरे प्रैक्टिस मैच में शानदार प्रदर्शन किया।

हिसार ए अना – The siege of ego written by Elif Rose : Chapter 1

KKR 2nd Practice Match में Shubman Gill की तूफानी पारी, 10 विकेट से जिताया मैच

0 thoughts on “KKR vs SRH – हैदराबाद से भिड़ने को तैयार KKR पहुंची चेन्नई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *