KKR vs SRH मॉर्गन और वार्नर के बीच कड़ी टक्कर, देखिए दोनों टीमों की Playing 11

0

दोस्तों ipl 2021 की शुरुआत बहुत ही धमाकेदार अंदाज में हुई जहां पर पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम ने जीता जबकि आईपीएल के दूसरे मुकाबले में दिल्ली की टीम ने चेन्नई को हरा दिया है और अब दोस्तों आईपीएल का तीसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में खेला जाएगा यह मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक होगा जहां पर एक तरफ Eoin Morgan होंगे तो दूसरी तरफ Dawid Warner तो दोस्तों इस पोस्ट में हम KKR vs SRH टीम की Playing 11 के बारे में बात करेंगे।

KKR vs SRH
KKR vs SRH

KKR vs SRH Head 2 Head

दोस्तों उससे पहले हम सभी लोग जानेंगे कि आईपीएल में दोनों ही टीमों के बीच अभी तक कुल 19 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिनमें दोस्तों KKR का पल्ला हमेशा ही भारी रहा है KKR की टीम SRH से 12 मुकाबले जीतने में कामयाब रही जबकि दोस्तों SRH की टीम KKR से सिर्फ 7 मैच जीती है जबकि उसे 12 में हार का सामना करना पड़ा।

इसके अलावा दोस्तों बात करें दोनों ही टीमों के Highest Total के बारे में तो दोस्तों आप सभी को बता दें कि KKR टीम का SRH के खिलाफ 183 रन Highest Total है जबकि दोस्तों SRH टीम का KKR के खिलाफ 209 रन Highest Total है।

अब बात करते हैं दोस्तों दोनों ही टीमों के द्वारा एक दूसरे के खिलाफ बनाए गए Lowest Score के बारे में तो दोस्तों आप सभी को बता दें KKR की टीम ने SRH के खिलाफ 101 रन का Lowest Score बनाया है जबकि दोस्तों SRH की टीम ने KKR के खिलाफ 128 रन का Lowest Score बनाया है।

KKR vs SRH Playing 11

KKR Playing 11 _

आईपीएल की शुरुआत से पहले कोलकाता की टीम ने प्रैक्टिस मैच में काफी पसीना भी बहाया है कुछ खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस मैच में अच्छा प्रदर्शन करके प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश की है जिसे केकेआर की टीम अनदेखा नहीं कर सकती तो दोस्तों बात करते हैं कोलकाता की प्लेइंग इलेवन के बारे में जिनमें दोस्तों ओपनिंग बल्लेबाजी Shubhman Gill के साथ वेंकटेश अय्यर करने आएंगे जबकि दोस्तों तीसरे नंबर पर नीतीश राणा चौथे नंबर पर कप्तान Eoin Morgan पांचवें नंबर पर दिनेश कार्तिक छठे नंबर पर आंद्रे रसेल सातवें नंबर पर KKR की टीम में शाकिब अल हसन या फिर सुनील नारायण में से कोई एक खेलेगा आठवें नंबर के लिए टीम में पैट कमिंस है नवे नंबर के लिए हरभजन सिंह 10वें नंबर के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और 11वें नंबर पर वरुण चक्रवर्ती टीम में खेलेंगे।

1-Shubman Gill
2-Venkatesh Iyer
3-Nitish Rana
4- Eoin Morgan (C)
5- Dinesh Karthik (WK)
6- Andre Russell
7-Shakib Al Hasan/Sunil Narine
8- Pat Cummins
9- Harbhajan Singh
10- Prasidh Krishna
11- Varun Chakravarthy

SRH Playing 11 _

अब बात करते हैं दोस्तों हैदराबाद टीम की प्लेइंग इलेवन के बारे में तो आपको बता दें कि हैदराबाद की टीम KKR के सामने मजबूती के साथ खेलने उतरेगी जिनमें दोस्तों ओपनिंग बल्लेबाजी डेविड वॉर्नर के साथ रिद्धिमान साहा करने आएंगे तीसरे नंबर पर मनीष पांडे चौथे नंबर पर केन विलियमसन पांचवे नंबर पर विजय शंकर छठे नंबर पर मोहम्मद नबी सातवें नंबर पर अब्दुल समद आठवें नंबर पर राशिद खान नौवे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार दसवें नंबर पर संदीप शर्मा और 11 नंबर पर टी नटराजन टीम में खेलेंगे।

1-David Warner (c)
2-Wriddhiman Saha (wk)
3-Manish Pandey
4-Kane Williamson
5-Vijay Shankar
6-Mohammad Nabi
7-Abdul Samad
8-Rashid Khan
9-Bhuvneshwar Kumar
10-Sandeep Sharma
11-T Natarajan

हिसार ए अना – The siege of ego written by Elif Rose : Chapter 1

Hisar e Ana chapter 2 : The Siege of Ego chapter 2 by Elif Rose

शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की तूफानी पारी, Delhi Capitals 7 विकेट से जीती

KKR vs SRH – हैदराबाद से भिड़ने को तैयार KKR पहुंची चेन्नई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *