इस साल से IPL का विस्तार हुआ है, IPL 2022 में आठ की जगह 10 टीमों ने हिस्सा लिया था और एक नई नवेली टीम गुजरात टाइंटस ने खिताब जीता था. 10 टीमें आने के कारण अब आईपीएल के मैचों में भी इजाफा होगा और इसे लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने अपनी रणनीति जाहिर कर दी थी और बताया था कि वह आईपीएल के लिए ढाई महीने की विंडो के बारे में विचार कर रहे हैं और इसे लेकर आईसीसी से बात करेंगे, बीसीसीआई की इस बात को मान लिया गया है और आईपीएल के लिए फ्यूचर टूर प्रोग्राम में विस्तृत विंडो दे दी गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेटर इस लीग में खेल सके।

अगले सीजन से IPL ढाई महीने की लीग होगी और इसके लिए मंजूरी मिल गई है. आईपीएल की शुरुआत आमतौर पर मार्च के आखिरी सप्ताह और अप्रैल के शुरुआती सप्ताह में होती है और ये मई के आखिरी सप्ताह या जून के पहले सप्ताह तक चलती है. इस मामले में नए फैसले की बात करें तो इसके टाइम स्लॉट को दो सप्ताह तक के लिए बढ़ा दिया गया है और अब आईपीएल ढाई महीने तक चलेगा।
Novel Hisar e Ana chapter 22 part 2 by Elif Rose new novel in hindi
IPL के लिए BCCI का प्लान

आईसीसी का नया एफटीपी है वो लगभग फाइनल है उसमें नए बदलावों की जानकारी है. एफटीपी का ये प्रारूप वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के पास है. इस वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है मई 2023 से अप्रैल 2027 के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट खेली जानी है जो दो भागों में बंटी है- विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और सीमित ओवरों की द्विपक्षीय सीरीज, लेकिन इसके बीच में जो गैप है वो असल कहानी कहते हैं. हर साल मार्च का आखिरी सप्ताह और जून के पहले सप्ताह की विंडो आईपीएल के लिए होती है. इस बार का जो ड्राफ्ट है उसने जय शाह के दो सप्ताह के विस्तार की बात की पुष्टि की है. अगले चार सालों में इस दौरान बहुत कम इंटरनेशनल क्रिकेट का कार्यक्रम रखा गया है।
आईपीएल के मैचों में होगा इज़ाफ़ा

अभी तक आईपीएल में आठ टीमें खेला करती थीं, लेकिन इस बार 10 टीमें खेलेंगी. आईपीएल 2022 में 10 टीमें होने के कारण कुल 74 मैच खेले गए थे. बीसीसीआई ने अगले पांच साल के लिए आईपीएल मीडिया राइट्स की नीलामी की है. इस दौरान बीसीसीआई ने मैचों की संख्या के बारे में बताया था. बीसीसीआई ने बताया था कि 2023 और 24 में 74 मैच खेले जाएंगे. वहीं 2025 और 26 में 84 मैच खेले जाएंगे. 2027 में आईपीएल में 94 मैच खेले जाएंगे।
[…] […]