सबसे पहले टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत हुई उसके बाद वनडे क्रिकेट, वनडे क्रिकेट काफी लोकप्रिय हुआ फिर कई सालों बाद T20 क्रिकेट को शुरू किया गया, T20 क्रिकेट भी बहुत ही लोकप्रिय हुआ जिसकी लोकप्रियता को भुनाने के लिए कई देशों में बड़ी-बड़ी T20 लीग की शुरुआत की गयी और अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक नया फ़ॉर्मेट ईजाद किया है. जिसमें मैच 100 गेंदों का मैच होगा. इसलिए इस टूनामेंट का नाम ही The Hundred रखा गया है। The Hundred Cricket League में खेलने के लिए बड़े से बड़े खिलाडी अपना नाम दर्ज करा रहे हैं, The Hundred Cricket League में विष्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, डेविड वार्नर, ग्लेंन मैक्सवेल और राशिद खान जैसे बड़े बड़े खिलाडी खेलते हुए दिखाई देंगे।
The Hundred Cricket League Schedule
The Hundred Cricket League के Schedule की बात करे तो आपको बता दे कि ये टूर्नामेंट साल 2020 में 17 july से 16 August के तक खेला जायेगा। इस टूर्नामेंट के कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगे और हर टीम में मैक्सिमम तीन विदेशी क्रिकेटरों को शामिल किया जा सकता है। प्रत्येक टीम स्काॅड में कुल 14 खिलाड़ी होंगे।
सात तरह के हैं प्राइस ब्रैकेट
100 बाॅल टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों को सात तरह के प्राइस ब्रैकेट में बांटा गया है। सबसे महंगे खिलाडियों को £125000 पाउंड के प्राइस ब्रैकेट में रखा गया है यानी इस लिस्ट शामिल खिलाडियों को करीब 1 करोड़ 15 लाख रूपए मिलेंगे। The Hundred में शामिल सभी खिलाड़ियों का सलेक्शन 20 अक्टूबर को होगा।
The Hundred Cricket League 24 most expensive players
The Hundred Cricket League में सबसे महंगे खिलाडियों को £125000 पाउंड के प्राइस ब्रैकेट में रखा गया है यानी इस लिस्ट शामिल खिलाडियों को करीब 1 करोड़ 15 लाख रूपए मिलेंगे। इस लिस्ट में शामिल सभी 24 खिलाडी है-
1 – Joe Root
2 – Rashid Khan
3 – Steve Smith
4 – Jofra Archer
5 – Mitchell Starc
6 – Glenn Maxwell
7 – Ben Stokes
8 – Andre Russell
9 – Aaron Finch
10 – Jonny Bairstow
11 – Kagiso Rabada
12 – Kane Williamson
13 – Sam Curran
14 – David Warner
15 – Jason Roy
16 – Jos Butler
17 – Babar Azam
18 – Mohammad Nabi
19 – Rory Burns
20 – Sunil Narine
21 – Eoin Morgan
22 – Chris Woakes
23 – Sakib Al Hasan
24 – Moeen Ali
तो दोस्तों ये 24 खिलाडी The Hundred में यानी 100 गेंद की क्रिकेट के सबसे महंगे खिलाडी हैं।
[…] Also Watch….The Hundred Cricket League के ये हैं 24 सबसे महंगे… […]