
Phulpur Railway Bridge : Phulpur में रेलवे ट्रैक पे 16 september 2022 की रात 10 बजे करीब ट्रैन – कार एक्सीडेंट के बाद पुल के नीचे से होकर जाने वला फाटक वाला रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया गया है। रेलवे क्रासिंग के दोनों तरफ बड़े बड़े गड्ढे खुदवा दिए गए हैं जिससे अब कोई भी रेलवे क्रासिंग पार करके आ जा नहीं सकता है।
जिसके बाद स्थानीय लोगो में भारी आक्रोश है और हर दिन लोगो को नयी नयी मुसीबत का सामना करना पद रहा है किसके बाद क़स्बा फूलपुर के कई सारे लोगों ने रेलवे ब्रिज के नीचे का रास्ता खोले जाने के लिए प्रशासन से अपील की है।
Advocate Mohd Zubair Qurashi ने प्रशासन को लिखा Application
फूलपुर तहसील में वकालत करने वाले Advocate Mohd Zubair Qurashi ने फूलपुर रेलवे ब्रिज के नीचे के बंद कराए गए रास्ते को दोबारा खोलने के सम्बंध में प्रशासन को एक Application लिखा है, उन्होंने अपने Facebook पोस्ट में लिखा है –
Advocate Mohd Zubair Qurashi ने लिखा है –

देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु जी का संसदीय क्षेत्र व आज़ादी के वक़्त की तहसील और उससे पहले की टाउन एरिया चककासीम उर्फ़ फूलपुर के ऐतिहासिक क़दीम रेलवे फ़ाटक वाले रास्ते पर हाल ही में हुए कार हादसे व सुरक्षा कारणों से रेलवे प्रशासन द्वारा बंद करवाए गए रास्ते को पुनः खोलने, व बेतरतीब घुमावदार व अंध मोड़ जैसी डिज़ाइन व घटिया निर्माण सामग्री से निर्मित फूलपुर रेलवे ओवर ब्रिज की रोड पर जगह जगह बने गड्ढे व जलभराव और जाम से निजात हेतू सम्बंधित जिम्मेदार फूलपुर प्रशासन कृपया ध्यान दें…
एक ऐसे ऐतिहासिक क़दीम चालू रास्ते को सुरक्षा व्यवस्था कारणों का हवाला देकर बंद किया जा रहा है,जो कि,
कस्बा व तहसील व थाना फूलपुर के लिए धड़कन व बैकबोन जैसी हैसियत रखता है,
एक ऐसा रास्ता जो बैंक, हॉस्पिटल, स्कूल कॉलेज,कोचिंग, सब्जी एवं फ़ल मंडी,lic, और ब्लॉक को जोड़ता है,
एक ऐसा रास्ता जो स्वरोजगार का केंद्र बिंदु है, जिस पर सैकड़ों लोगों व उनके परिवार सदस्यों की रोज़ी-रोटी और जीवन निर्वाह निर्भर है,
एक ऐसा रास्ता जो बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोलता है, चाहे वह ठेला,खोमचा,मोची,नाई,पान,मिठाई,परचून या कॉस्मेटिक या कपड़े की दुकान या कोई भी छोटा मोटा धंधा करने वालों की आजीविका से जुड़ा हुआ है,
एक ऐसा रास्ता जो 27000 हज़ार से ज़्यादा जनसंख्या वाली घनी आबादी को यानी दोनों तरफ से लगभग 60+40 आबादी वाले रेशियो को जोड़ता है,
एक ऐसा रास्ता जो सुदूर ग्रामीण अंचल को कस्बे के महत्वपूर्ण स्थानों व संस्थाओं से जोड़ता है,
एक ऐसा रास्ता जो किसानों,गरीब मजदूरों, ट्राली खिंचने वालों,कमजोर असहाय व पैदल यात्रियों, मोटरसाइकिल व साईकल सवारों और लड़कियों व महिलाओं के लिए सुरक्षित कम वक़्त में आसान और सुगम रास्ता मुहैया कराता है,
एक ऐसा रास्ता जो देश के बच्चों का उज्ज्वल भविष्य तय करता है, एक तरफ लड़कियों का स्कूल GGIC व सहीद ऊधम सिंह स्कूल है, तो दूसरी तरफ VLp, dehli Public, Crist, TT School, क्रेसेन्ट व सिटी मोंटेसरी जैसे नामी गिरामी स्कूल व कॉलेज है, यानी दोनों तरफ बड़ी तादाद में स्थित स्कूल व कॉलेज को जोड़ता है,
एक ऐसा रास्ता जो सदियों से चले आ रहे हर धर्म के धार्मिक जुलूसों को जोड़ता है, चाहे वह दशहरा, मोहर्रम, बारावफात या कोई भी धार्मिक मान्यताओं को मानने वाला त्यौहार हो,
एक ऐसा रास्ता जो ईद, बकरीद की नमाज़ के लिए एक बड़े जनसमूह को ईदगाह और मोहर्रम की सातवीं व दसवीं जुलूसों व मेलों को कर्बला से जोड़ता है,

एक ऐसा रास्ता जो दुनियां से जा चुके इंसान के जनाज़े की नमाज़ व उनके आखिरी मंजिल ईदगाह व कर्बला के कबीरस्तान से जोड़ता है,
एक ऐसा रास्ता जो बीमारों को डॉक्टर से,गरीबों को बैंक से, बच्चों को उनके स्कूल,कॉलेज से जोड़ता है,
एक ऐसा रास्ता जो अधिवक्तागण व फरियादियों तहसील व थाना के प्रशासनिक अधिकारियों से जोड़ता है,
एक ऐसा रास्ता जो अनगिनत चीजों को उनकी धड़कन से जोड़ता है,
एक ऐसा रास्ता जिस रास्ते को कोई विकल्प हो ही नही सकता है, सिवाय बन्द किए गए रास्ते को पुनः खोलने के सिवा, और,
इसी उक्त सबंध में पूर्व माननीय उपजिलाधिकारी महोदय फूलपुर ने माननीय जिलाधिकारी व वरिष्ठ अधिकारियों को विगत कुछ वर्ष पूर्व लेटर भेजकर अवगत भी करा चुके हैं।

ऐसी स्थिति में समाज के हर वर्ग जिम्मेदार नागरिकों व जनप्रतिनिधियों को सामने आना होगा और उक्त,
समस्याओं का समाधान हेतू वरिष्ठ सम्बंधित अधिकारियों को अवगत कराएं और बन्द किये गए रास्ते को पुनः सुचारू रूप से चालू कराकर उसकी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी निभाएं।
अधिवक्ता संघ तहसील फूलपुर के जूनियर अधिवक्ता का समाज व प्रशासन के नाम एक आम आदमी की पीड़ा का संदेश देने का छोटा सा प्रयास।
Phulpur में रेलवे ट्रैक पे कार एक्सीडेंट के बाद फाटक वाला रास्ता पूरी तरह बंद
फूलपुर में रेलवे ट्रैक की चपेट में आयी कार, हुआ बड़ा हादसा
[…] […]