
फूलपुर प्रयागराज में मोहर्रम की 8 तारीख को बदस्तूर दुलदुल का जुलूस निकला, दुलदुल सभी मुस्लिम बहुल क्षेत्र के इमामबाड़े पर जाता है, उसी क्रम में मोहल्लाह कोहना, कैथाना, जमीलाबाद में भी दुलदुल आया, यहां बड़ी तादात में लोगो ने दुलदूल को दूध जलेबी आदि नजर किया और मन्नत की फूल वा चादर भी चढ़ाई, जहाँ बहुत बड़ी तादाद में लोगो ने दुलदूल की ज़ियारत की और लंगर का भी इंतजाम किया गया तरह-तरह के लंगर जैसे शीरमल, शरबत खिचड़ा, खीर खजूर आदि लोगों में तक्सीम किया गया।

मोहम्मद अशरफ की रिपोर्ट….