IPL Records : आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी और रोमांचक T20 क्रिकेट लीग है। इस लीग में दुनिया भर के तमाम बड़े खिलाडी एक साथ खेलते हैं। आईपीएल में 8 टीमें खेलती हैं। IPL की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और अभी तक इस लीग में कई रिकॉर्ड बने हैं और कई टूटे भी हैं।
KKR के कप्तान Dinesh Karthik खाली स्टेडियम में IPL कराने के समर्थन में
IPL Records : Most Sixes
आईपीएल में दुनिया के बड़े से बड़े खतरनाक खिलाडी खेलते हैं, इस टूर्नामेंट में वैसे तो कई खिलाडी हैं जो लम्बे लम्बे छक्के मारने में माहिर हैं, लेकिन आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के मारने वालों की लिस्ट में वेस्ट इंडीज के ओपनर बल्लेबाज Chris Gayle हैं। Gayle ने आईपीएल के 125 मैचों में 326 छक्के मारे हैं।
Highest Scores Innings Record
दुसरे रिकॉर्ड की बात करे तो वो है आईपीएल की एक पारी में बनाये गए Highest Score का रिकॉर्ड। आपको बता दे कि Highest Scores Innings का रिकॉर्ड भी वेस्ट इंडीज के Chris Gayle के नाम है। Gayle ने 23 अप्रैल 2013 में RCB टीम की तरफ से खेलते हुए PWI के खिलाफ मात्र 66 गेंदों में नाबाद 175 रन बनाये थे।

Best Batting Strike Rate Record
आईपीएल के इतिहास में कई रिकॉर्ड बने हैं और कई टूटे भी हैं लेकिन एक रिकॉर्ड ऐसा भी है जो सबसे खतरनाक है और ये रिकॉर्ड है आईपीएल टीम KKR के बेहद खतरनाक खिलाडी Andre Russell के नाम।
हम जिस रिकॉर्ड के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वो है आईपीएल के इतिहास में Highest Strike Rate का, जी हाँ दोस्तों KKR के Andre Russell आईपीएल के इतिहास में Highest Strike Rate से बल्लेबाजी करने वाले खिलाडी हैं। Russell ने आईपीएल के 64 मैचों में 186.41 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और 1400 रन बनाये हैं।
Best Bowling Innings Record
आईपीएल के इतिहास में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड Alzarri Joseph के नाम है जिन्होंने 6 अप्रैल 2019 को मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से खेलते हुए SRH के खिलाफ 3.4 ओवर की गेंदबाजी में मात्र 12 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे।
Best Bowling Economy Record

Best Bowling Economy का रिकॉर्ड Rashid Khan के नाम है। Rashid Khan आईपीएल के इतिहास में सबसे कंजूस गेंदबाज हैं, यूए बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं बनाने देते। इन्होने आईपीएल के 46 मैचों में 6.55 के इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है और 55 विकेट चटकाए हैं।
[…] […]
[…] […]
[…] […]