IPL 2020 – क्या अब अक्टूबर-नवंबर में होगा IPL, BCCI ने किया खुलासा

0

IPL 2020 की शुरुआत 29 मार्च से होने जा रही थी लेकिन फिर दुनिया भर में चल रही कोरोना वायरस नाम की महामारी की वजह से 15 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिया गया, जिसके बाद पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया और अब इसका 30 अप्रैल तक बढ़ना तय नजर आ रहा है ऐसे में IPL 2020 का आयोजन मुश्किल में लग रहा है, वही आपको बता दे कि IPL 2020 को लेके आज BCCI की तरफ से एक नयी अपडेट आयी है जिससे आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि इस बार IPL हो पायेगा या नहीं।

Also Read….क्या इस बार नहीं होगा IPL 2020 – BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly का बड़ा बयान

Andre Russell meeting after winning kkr match against srh in IPL
IPL 2020

IPL 2020_BCCI के कोषाध्यक्ष का खुलासा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने आज कहा कि फिलहाल बोर्ड IPL 2020 के भविष्य को लेकर फैसला लेने की स्थिति में नहीं है। इस बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी कि क्या टूर्नामेंट अक्टूबर-नवंबर में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की जगह कराया जा सकता है। कोरोना वायरस महामारी के कारण IPL 15 अप्रैल तक रद्द कर दिया गया था और पूरे देश में लॉकडाउन दो हफ्ते के लिए और बढ़ाए जाने की संभावना के बीच अप्रैल-मई में IPL 2020 का होना संभव नहीं है। धूमल ने कहा, ‘अभी तस्वीर धुंधली है. हमें नहीं पता कि लॉकडाउन कब खत्म होगा..? जब यही नहीं पता, तो बात कैसे कर सकते हैं’

IPL 2020 Update

Dhoni batting in IPL vs DC
Dhoni

उन्होंने कहा, ‘सरकार की ओर से फैसला आने के बाद ही ताजा हालात की समीक्षा करके कोई निर्णय लिया जा सकता है। अभी कोई कयास लगाना जल्दबाजी होगी।’

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीसीसीआई पदाधिकारियों के बीच सोमवार को कोई कॉन्फ्रेंस कॉल नहीं होनी थी। उन्होंने कहा, ‘हम सभी लगातार संपर्क में हैं। सिर्फ IPL 2020 ही नहीं काफी प्रशासनिक और कानूनी काम भी बाकी है। आज कोई कॉन्फ्रेंस कॉल नहीं होनी थी क्योंकि तस्वीर साफ होने तक बात करने के लिए कुछ नहीं है।’

ऐसी भी अटकलें हैं कि आईपीएल अक्टूबर-नवंबर में हो सकता है। इस पर धूमल ने कहा, ‘मुझे एक बात बताइए, अगर ऑस्ट्रेलिया में छह महीने के लिए लॉकडाउन है, तो वे अपने खिलाड़ियों को अगले महीने आने की अनुमति कैसे देंगे ? यात्रा पर पाबंदियां जारी रहने पर क्या होगा, यह नहीं भूलना चाहिए कि बाकी बोर्ड से भी रजामंदी लेनी होगी।

उन्होंने कहा, ‘भारत में लॉकडाउन खत्म होने पर भी कुछ बड़े शहर कोविड-19 हॉटस्पॉट रहते हैं तो क्या हम अपने खिलाड़ियों की जान जोखिम में डालेंगे। फिर खिलाड़ी महीनों तक अभ्यास के बिना कैसे खेलेंगे।

0 thoughts on “IPL 2020 – क्या अब अक्टूबर-नवंबर में होगा IPL, BCCI ने किया खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *